Rahul Gandhi का Modi Govt. पर निशाना,ट्वीट कर महंगाई के मोर्चे पर घेरा | वनइंडिया हिंदी

2021-01-24 274


Rahul Gandhi has started preparations for the assembly elections in Tamil Nadu this year. Since the first day, Gandhi has been an attacker on Prime Minister Narendra Modi's government. On Sunday too, he has targeted the central government on inflation through tweet. He has accused the government of harassing the public. At the same time, on Saturday, he surrounded the government through the language card.

राहुल गांधी ने तमिलनाडु में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं. पहले दिन से ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार पर गांधी हमलावर बने हुए हैं. रविवार को भी उन्होंने ट्वीट के जरिए केंद्र सरकार पर महंगाई को लेकर निशाना साधा है. उन्होंने सरकार पर जनता को परेशान करने के आरोप लगाए हैं. वहीं, शनिवार को भी उन्होंने भाषा कार्ड के जरिए सरकार को घेरा था.

#RahulGandhi #PMModi

Videos similaires